प्रधानमंत्री अमरीकी राष्ट्रति के समक्ष भोपाल गैसकांड का मुद्दा उठायें
भोपाल। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रस्तावित भारत यात्रा के दौरान भोपाल गैसकांड का मुद्दा दृढता के साथ उठाने के साथ इसके दोषियों को भारत को सौंपने की बात करनी चाहिए।
श्री गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 26 वर्ष बाद भी भोपाल गैसकांड के मृतकों के आश्रितों और पीडितों को न्याय नही मिला है। गैसकांड में 20 हजार से अधिक मौतें और पांच लाख से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने के बावजूद आज तक किसी की जवाबदेही तय न हो पाना गैस पीडितों को न्याय और राहत मिलने में सबसे बडी बाधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस नेतृत्व भोपाल गैस त्रासदी से हुए नरसंहार के पाप से बच नहीं सकता है। अपने दोषों को छिपाने के उद्देश्य से कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन प्रमुख वारेन एंडरसन को वापस भारत लाने की घोषणा की है। हम ऐसे किसी भी प्रयास में सरकार का पूरा सहयोग करेंगे, लेकिन क्या वर्तमान केन्द्र सरकार अमरीका से यह मांग करने का साहस कर पायेगी।.. श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी पिछली अमरीका यात्रा के दौरान श्री ओबामा के सामने यह मुद्दा नहीं उठा पाये । अब फिर मौका है कि प्रधानमंत्री श्री ओबामा की प्रस्तावित भारत यात्रा के समय दृढता से यह मुद्दा उठायें और दोषियों को भारत को सौंपने में सहयोग करने की बात रखें।
श्री गडकरी ने कहा .. यदि हमारे प्रधानमंत्री अमरीका के राष्ट्रपति के सामने यह मुद्दा नहीं उठाते हैं तो लोकसभा और राज्यसभा में भाजपा के नेता श्री ओबामा के सामने यह मुद्दा उठायेंगे। ... भाजपा अध्यक्ष ने भोपाल गैसकांड के संबंध में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के न्यायिक जांच आयोग गठित करने के निर्णय तथा गैस पीडितों के पुर्नवास और चिकित्सा संबंधी किये गये प्रयासों की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रदेश भाजपा सरकार और पार्टी के विधायकों तथा सांसदों ने केन्द्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से दिल्ली में धरना प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को यह बताना ही पडेगा कि यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन प्रमुख वारेन एंडरसन को भारत से भगाने में क्या सौदेबाजी हुई और यह सौदेबाजी किसने की है। श्री गडकरी ने कहा कि राज्यसभा में इस मामले पर हुई बहस में कांग्रेस नेता अर्जुन सिंह से उम्मीद थी कि वह अभी तक अनुत्तरित सवालों के जवाब देंगे और रहस्यों से पर्दा उठायेंगे लेकिन श्री सिंह ने लोगों के विश्वास से एक बार फिर छल किया । पहला छल श्री सिंह ने गैस त्रासदी के समय मुख्यमंत्री रहते इुए इसके असली दोषियों के चेहरे से नकाब न उठाकर किया था। उन्होंने कहा कि सत्य को दबाकर कांग्रेस इतिहास
No comments:
Post a Comment