Thursday, August 26, 2010

दिन दहाड़े मणप्पुरम से लूटा सोना

दिन दहाड़े मणप्पुरम से लूटा सोना
दो पेट्रोल पंपों पर भी लूट, बीच?बचाव में एक की मौत
भोपाल 2 अगस्त 2010। राजधानी में कट्टे की नोंक पर लगभग 13 किलो सोना लूट लिया, जबकि शहर के करीब के दो पेट्रोल पंपो पर धावा बोलकर लूटपाट की और बीच?बचाव के चलते एक वृद्व को अपनी जान गंवानी पड़ी। हनुमानगंज इलाके की मणप्पुरम में आज सुबह 11 बजे बैंक जैसे ही खुली वैसे ही आधा दर्जन सशस्त्र बदमाश एक फानेंस कंपनी के आफिस में घुस गए और उन्होंने अंदर से दरवाजा बंद करके सभी कर्मचारी व ग्राहकों को बंधक बनाकर 13 किलो सोना लूट लिया। ये सभी अपने हाथों में कट्टे लहरा रहे थे और बेखौफ होकर ऑफिस के अंदर लूटपाट कर रहे थे। लूटपाट के बाद सभी बदमाश बाहर से कार्यालय की सटकनी लगाकर भाग निकले। इधर दुपाड़िया गांव स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर सुबह 8 बजे 4 बदमाशों ने पथराव करके पंप के रूपए लूब् लिए। इस दौरान बीच बचाव करने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। बदमाशों के पथराव से जान गंवा बैठे व्यक्ति का नाम गोकुलप्रसाद बताया गया है। वहीं खजूरी क्षेत्र स्थित फंदा गांव के रचना पेट्रोल पंप पर भी बदमाशों ने एक पंपकर्मी को घायल कर लूटपाट की।

No comments:

Post a Comment