Saturday, August 28, 2010

देश का नंबर वन वाटर स्पोटर्स सेंटर बना छोटा तालाब

देश का नंबर वन वाटर स्पोटर्स भोपाल। राजधानी के मछलीघर के सामने स्थित छोटे तालाब को देश के वाटर स्पोटर्स सेंटरों में नंबर वन का दर्जा प्राप्त हुआ है। यह जानकारी मप्र क्याकिंग एवं कनोइंग स्पोटर्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री बाबूलाल गौर को दी। श्री गौर नगर निगम द्वारा कराए गए विभिन्न कार्य और पाथ-वे का निरीक्षण करने शुक्रवार की सुबह छोटे तालाब पहुंचे थे।

श्री गौर ने छोटे तालाब पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे देशभर के युवा, क्याकिंग एवं कनोइंग के युवाओं को आश्वासन दिया कि वाटर स्पोटर्स सेंटर के पास खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम तथा टायलेट बनवाया जाएगा। श्री गौर ने तालाब के किनारे किनारे पुरानी पनचक्की तक और वहां से खटलापुरा घाट तक पाथ वे बनाने और तालाब की नियमित साफ-सफाई कराने निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। निगम द्वारा 330 मीटर लम्बा और 6 फीट चौड़ा इंटरलाकिंग टाइल्स का खूबसूरत पाथवे बनवाया गया है।

नीलम पार्क पर बनेगा वोट क्लब

श्री गौर ने लिली टाकीज के सामने छोटे तालाब के तट पर स्थित नीलम पार्क का अवलोकन कर वहां बनने वाले वोट क्लब की जानकारी ली। निगम अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन विकास निगम द्वारा वोट क्लब के लिए 55 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया है। बजट स्वीकृत होने पर इसका काम शुरू हो सकेगा।

मोतिया तालाब पर वाहन धोने पर प्रतिबंध

श्री गौर ने मोतिया तालाब के निरीक्षण के दौरान वहां वाहनों के धोने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने और सिद्दीक हसन तालाब पर कोल डिपो के नाम पर नाजायज कब्जे सहित अन्य अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसी तालाब के सामने मुंशी हुसैन खां तालाब के गहरीकरण और तालाब के सफाई कार्य का भी अवलोकन
सेंटर बना छोटा तालाब

No comments:

Post a Comment