Thursday, August 26, 2010

मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी में डकैती पर मुख्यमंत्री गंभीर

मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी में डकैती पर मुख्यमंत्री गंभीर
आरोपियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश, मुख्यमंत्री चौहान ने की गृह और पुलिस विभाग से चर्चा
Bhopal:Tuesday, August 24, 2010: मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस कंपनी के भोपाल स्थित कार्यालय में हुई डकैती के आरोपियों को हर हाल में पकड़ने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डकैती, लूट और जघन्य हत्या जैसे गंभीर अपराधों की जाँच और उसकी सतत् मानिटरिंग के लिये पुलिस मुख्यालय के स्तर पर विशेष व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास पर गृह और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
बैठक में गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, मुख्य सचिव श्री अवनि वैश्य, पुलिस महानिदेशक श्री एस.के. राउत, प्रमुख सचिव गृह श्री राजन कटोच, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्त वार्ता) श्री ऋषि कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भोपाल श्री आदर्श कटियार उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाल ही में इन्दौर में हुई लूट और अब भोपाल की इस डकैती से पुलिस में जनता के विश्वास को ठेस पहुंची है। इस स्थिति को दूर करने के लिये दोनों वारदातों के अरोपियों को जल्दी पकड़ा जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरे प्रदेश में फायनेंस कंपनियों के कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था का परीक्षण करें। उन्होंने कहा कि पुलिस और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सुरक्षा मापदण्डों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था न रखने वाली कंपनियों के विरूद्ध उनकी व्यावसायिक अनुज्ञप्ति निरस्त करने की कार्रवाई की जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुलिस प्रशासन को पुलिस बल में वृद्धि और वाहनों और अन्य सर्विसेस उपकरणों की स्वीकृति संबंधी राज्य शासन के फैसलों पर शीघ्र अमल करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पर्याप्त बल और साधनों की उपलब्धता से पुलिस को अपने काम और नागरिकों को सुरक्षा देने में सहूलियत होगी।
पुलिस महानिरीक्षक श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को घटना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई और उसके निष्कर्षों से भी श्री चौहान को अवगत करवाया।

No comments:

Post a Comment