: आज होगी चैनल की लांचिंग : राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पन्ने पर विज्ञापन प्रकाशित किया है. जिसमें लिखा है - दुनिया भर के 54 देशों में एक साथ प्रसारित होने वाला पहला उर्दू न्यूज चैनल 24 घंटे रहें ताजा खबरों के साथ आज शाम 7 बजे. जिसमें बताया गया है कि अब सहारा ग्रुप का उर्दू चैनल आलमी सहारा भारत और उसके पड़ोसी देशों के अलावा एशिया महाद्वीप के बाहर के कई देशों में भी एक साथ प्रसारित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि सहारा ने इसके लिए काफी पहले से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. अजीज बर्नी के संपादक रहने के समय से ही इस चैनल को लांच करने तथा अंतरराष्ट्रीय बनाने की कवायद शुरू कर दी गई थी. लेकिन कई बार यह प्रोजेक्ट विभिन्न कारणों से मूर्त रूप नहीं ले सका था. उपेंद्र राय ने अजीज बर्नी को इस चैनल से निपटाने के बाद इसके लांचिंग की जिम्मेदारी खुद देख रहे थे. चैनल की कमान उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार एजाजू रहमान को दी थी. अजीज बर्नी के भर्ती किए हुए टीवी कर्मियों को अलग कर उन्होंने इसके लिए कई नई भर्तियां कीं.
उपेंद्र राय के नेतृत्व में ही आलमी सहारा को अंतरराष्ट्रीय बनाने की पूरी रणनीति तय की गई है. आज सायं 7 बजे से यह चैनल भारत, पाकिस्तान, नेपाल और बंग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, अर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, अजरबेजान, बहरीन, भूटान, ब्रुनेई, कम्बोडिया, उत्तर कोरिया, ओमान, पापुआ न्यू गुनिया, फिलिपींस, कतर, रूस, सउदी अरब, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, तजाकिस्तान, जार्जिया, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, इस्रायल, जापान, जार्डन, कजाकिस्तान, कुवैत, लाओस, मलेशिया, मालदीव, मंगोलिया, म्यांमार, नेपाल, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, इराक, संयुक्त अरब अमीरात, यमन, सीरिया, लेबनॉन, साइप्रस, तुर्की सहित कुल 54 देशों में एक साथ प्रसारित होगा. सूत्रों का कहना है कि आलमी सहारा में अंतरराष्ट्रीय खबरों को प्रमुखता दी जाएगी
No comments:
Post a Comment