नई दिल्ली : मीडिया के नाम पर उगाही करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस ने गिरोह के एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रयोग होने वाले कैमरे, माईक, पहचान पत्र, वायरलेस सेट, मोबाइल सेट आदि कई सामान बारामद किए हैं. सीमापुरी थाने में इस बाबत मामला दर्ज किया गया है.
जिले के पुलिस उपायुक्त के मुताबिक इसी सप्ताह इलाके के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग मीडिया में खबर प्रकाशित कराने के नाम पर उनसे उगाही करने आते हैं. उगाही घर बनाने को लेकर था. आरोपी युवकों का कहना था कि जो घर पीडि़त ने बनाया है वह अवैध और और इसे मीडिया में दिखाने के बाद इसे सरकार के हाथों तोड़ना निश्चित है. युवकों ने उस मकान के फोटो भी खींच लिए थे और फिर उनसे 25 हजार रुपये की मांग कर दी. धमकी यह भी दी गई कि पैसे नहीं देने पर पुलिस और संबंधित एजेंसियों के पास इसकी शिकायत की जाएगी. पीडि़त ने बिना देर किए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पहले तीन और फिर एक युवक को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया. गिरोह में एक महिला भी थी. उसका नाम ममता है. गिरोह का सरगना सिमरन गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में पता चला है कि ये लोग एक गिरोह की शक्ल देकर उगाही का धंधा कर रहे थे. सिमरन रोहिणी का है. जामिया में पढ़ाई करने वाले सिमरन ने बताया है कि वह कुछ छोटे अखबारों में भी काम किया है. पर ज्यादा कमाई के लालच में उसने मीडिया के नाम पर उगाही का धंधा शुरू कर दिया. दो साल पहले जहांगीरपुरी में एक दफ्तर खोलकर कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर इस प्रकार की उगाही शुरू हुई. पुलिस ने इनके दफ्तर से कम्प्यूटर, पांच वायरलेस, दस मोबाइल फोन व कुछ मीडिया संगठनों के कार्ड बरामद किए हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. साभार : जनसत्ता
No comments:
Post a Comment