अब आप अपने टीवी सेट के चाइल्ड लॉक का इस्तेमाल करना शुरू कर दीजिए। क्योंकि जल्द ही आपके टीवी पर दुनिया का पहला 3डी पोर्न टीवी चैनल दिखाई देने वाला है। एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए फ्रेंड फाइंडर नेटवर्क ने 3डी पोर्न टीवी चैनल लाने का घोषणा की है।
फ्रेंडफाइंडर नेटवर्क के सीईओ मार्क बेल के मुताबिक पिछली गर्मियों से उन्होंने 3डी प्रोग्राम्स की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि चैनल पर एडल्ट ओरियेंटेड प्रोग्राम प्रसारित किए जाएंगे। जुलाई 2011 तक इसके आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि इस नेटवर्क द्वारा मैन्स मैग्जीन "पेंटहाऊस" का भी प्रकाशन होता है। मैग्जीन 15 देशों में उपलब्ध है। साभार : राजस्थान पत्रिका
No comments:
Post a Comment