दैनिक भास्कर, शिमला से सूचना है कि बद्दी ब्यूरो के जगदीश सैनी से संस्थान ने इस्तीफा मांग लिया है. जगदीश सैनी हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में प्रधान पद पर जीत गए हैं. चुनाव जीतने की सूचना मिलते ही संस्थान ने सैनी को एक सप्ताह के अन्दर इस्तीफा देने को कह दिया है. सैनी हिमाचल में भास्कर के साथ लांचिंग के समय से थे. उन्हें हिमाचल के सबसे बड़े बिजनेस वाले एरिया का ब्यूरो चीफ बनाया गया था. तेजतर्रार ब्यूरो पत्रकार सैनी ने इंडस्ट्रियल एरिया में भास्कर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया था.
सैनी को हटाने से भास्कर को अब बद्दी में नए सिरे से संघर्ष करना होगा. उधर शिमला में भास्कर को पत्रकार खोजने में मशक्कत करनी पड़ रही है. भास्कर को स्टेट ब्यूरो के तीन और सिटी ब्यूरो में चार रिपोर्टर चाहिए, लेकिन तीन-चार माह से खाली पड़े इन पदों के लिए अभी कोई नियुक्ति होती नहीं दिख रही है. सूचना है कि डेस्क पर एक नियुक्ति की गयी है. इस बार भी भास्कर ने जागरण के एक डीटीपी आपरेटर उपेंद्र को सीनियर सब एडिटर के पद पर नियुक्त किया है. उपेंद्र को डेस्क इंचार्ज देवरानी ने भास्कर के पाले में किया है.
No comments:
Post a Comment