साधना न्यूज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के पॉलिटिकल एडीटर एसपी त्रिपाठी ने साधना न्यूज को अलविदा कह दिया है. एसपी त्रिपाठी ने शनिवार को साधना न्यूज के चेयरमैन दिनेश गुप्ता से दिल्ली में भेंट करने के बाद प्रबंधन अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वे अपनी नई पारी की शुरुआत जल्द लांच होने वाले नेशनल हिंदी न्यूज चैनल 'न्यूज एक्सप्रेस' के साथ 'सेन्ट्रल इंडिया हेड' के रूप में करने जा रहे हैं.
एक फरवरी से वे भोपाल में अपने नए कार्यालय में कार्यभार संभालेंगे. एसपी त्रिपाठी पिछले 27 सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में हैं. साधना से पहले परख, सहारा समय के ब्यूरो चीफ और वीओआई में मप्र के स्टेट हैड के रूप में मुकेश कुमार के साथ काम कर चुके हैं. वीओआई के बाद प्रभात डबराल की टीम के साथ साधना न्यूज में पॉलिटिकल एडीटर के रूप में जुड़े थे. प्रभात डबराल के करीबी माने जाने वाले एसपी त्रिपाठी ने साधना को अलविदा कह एक बड़ा झटका प्रबंधन को दिया है.
प्रभात डबराल के साधना छोडने के बाद उनके करीबियों का साधना से जाने का दौर चल निकला है. इससे पहले बिहार-झारखंड के चैनल हेड शशि रंजन ने इस्तीफा देकर टोटल टीवी में वीपी के रूप में ज्वाइंन किया था. कई सीनियर इन दिनों लंबी छुट्टी पर चले गए हैं. आने वाले समय में साधना न्यूज से कई विकेट गिरने की बात कही जा रही है. इस संबंध में एसपी त्रिपाठी ने बताया कि मुकेश जी के साथ एक बार फिर उन्हें काम करने का मौका मिला है और उनके लिए एक नया अनुभव होगा
No comments:
Post a Comment